फिरोजाबाद में 3 और कोरोना पोजिटिव मिले, मरीजों की संख्या हुई 65

-डीएम, एसएसपी ने किया हाटस्पाट व अन्य क्षेत्रो का निरीक्षण


 


फिरोजाबाद,  (वेबवार्ता)। जनपद में 3 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आने के बाद अब संक्रमित रोगियों की संख्या 65 हो गयी है। इनमे से एक की मौत जबकि तीन लोग ठीक हो चुके है। गुरूवार को डीएम, एसएसपी ने वैरियर चैक पाइन्ट व अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये है। फिरोजाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 62 थी। इधर सीएमओ डॉ. एस.के. दीक्षित ने पुष्टी करते हुए बताया की 3 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आयी है। इस प्रकार जनपद में अब कोरोना पोजिटिव मरीजों की कुल संख्या 65 हो गयी है। उन्होंने बताया की इन 65 लोगों में एक की मौत हो चुकी है जकि तीन लोग ठीक हो गये है। इस प्रकार अब जिले में कुल एक्टिव मरीज 62 है। इधर जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल पुलिस टीम के साथ जनपद के विभिन्न बैरियर प्वांइट्स पहुंचे और उन्हें चैक करते हुए वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीए, एसएसपी ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेसिंग का स्वंय पालन करते हुए समय-2 पर हैण्डवॉश व हैण्डसैनेटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जरूरतमंदों में मास्क का भी वितरण करते हुये उन सभी से लॉकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने हेतु अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक बन लॉकडाउन का पालन करें।