फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में नहीं होगी बारिश

 


नई दिल्ली,  (वेबवार्ता)। धीरे-धीरे बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम पारा 34 डिग्री सेल्सियस छूने को है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में गर्मी में इजाफा होगा और आने वाले समय में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाएगा। अप्रैल महीने के अंत तक लू चलने की बात भी कही जा रही है। इससे पहले मंगलवार को पालम सबसे गर्म रहा, जबकि आयानगर और लोधी रोड पर भी खासा गर्मी रही। रोजाना ही तेज धूप भी खिल रही है।मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम पारा सामान्य से एक डिग्री कम 32.6डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री कम 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 29 से 82 फीसद रहा। पालम का अधिकतम पारा सर्वाधिक 33.3 डिग्री सेल्सियस, आयानगर का 33.2 जबकि लोधी रोड पारा 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक अब गर्मी और पारा चढ़ने का दौर ऐसे ही जारी रहेगा। जल्द ही दिल्ली का अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा। दूसरी तरफ स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल तो छाए रहेंगे, हवा भी चलने के आसार हैं। लेकिन बारिश होने और गर्मी या तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर मंगलवार को भी बेहतर ही रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 76 दर्ज किया गया। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का 110, गाजियाबाद का 72, ग्रेटर नोएडा का 90, गुरुग्राम का 77 और नोएडा का 67 दर्ज किया गया। फरीदाबाद की हवा सामान्य जबकि अन्य सभी जगहों की हवा अच्छी दर्ज की गई।