फरीदाबाद की मस्जिद में मिले आठ विदेशी, प्रशासन हुआ हाईअलर्ट

 


फरीदाबाद,  (वेबवार्ता)। निजामुद्दीन मरकज मामले के बाद प्रदेश के सभी जिलों में तबलीकी जमात के सदस्यों का मिलना बदस्तूर जारी है। मस्जिदों में मिल रहे इन लोगों ने सरकारों के साथ साथ आम लोगों की भी नींद उड़ा दी है। ताजा मामले में फरीदाबाद की एक मस्जिद में आठ विदेशी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रदेश की सभी मस्जिदों की जांच कर रही है। फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी स्थित 60 फुट रोड मस्जिद में आठ विदेशी मिले हैं। पुलिस की मदद से एंबुलेंस द्वारा इन्हें गुरूवार को जांच के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है की सभी विदेशी फिलिपिंस देश के रहने वाले हैं और इनमें चार महिलाएं और 4 पुरुष शामिल है।बल्लभगढ़ विधानसभा में निजामुद्दीन मरकज से लौटे लगभग पांच विभिन्न गांवों के लोगों की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह लोग संक्रमित तो नहीं है। पर्वतीय कॉलोनी की मस्जिद पर मौजूद इलाके के चौकी इंचार्ज रामकुमार ने बताया की यह विदेशी लोग जिनकी कुल संख्या 8 है पिछले डेढ़ महीने से यहां ठहरे हुए थे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए एंबुलेंस द्वारा लेकर गई है।निजामुद्दीन से पलवल के गांव हुंचपुरी में आए 12 लोगों में से 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिनका उपचार पलवल के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा उक्त व्यक्तियों के संर्पक में आए करीब 150कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को एनजीएफ कॉलेज में आईसोलेशन पर रखा गया है। उप सिविल सर्जन डा. संजय शर्मा ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल हुए लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है। कोरोना से संक्रमित लोगों के सैंपल लिए गए, रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को कोरंटाईन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना के संभावित मरीजों को पलवल के एनजीएफ कॉलेज में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उनके भी सैंपल लिए जाएगें और टेस्ट रिर्पोट आने के बाद उपचार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कह कि कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने कीआवश्यकता है। स्थानीय लोग लॉकडाऊन का पालन करें और अपने घरों में ही रहें।