नोएडा, (वेबवार्ता)। केमिकल स्प्रे कर चल रहे सैनिटाइजेशन कार्य के दौरान अग्निशमन कर्मचारी पिछले 20 दिनों में कुल 713 परिसरों को सैनिटाइज कर चुके हैं। सोमवार को भी अग्निशमन कर्मचारियों ने 62परिसरों को दमकल की गाड़ी से केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइज किया।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, सोमवार को खासकर पुलिस चौकी गौर सिटी, पुलिस चौकी निराला एस्टेट, कोतवाली बिसरख, सहायक पुलिस आयुक्त दो कार्यालय, पुलिस चौकी राइस चौक, बिसरख, पुलिस चौकी शाहबेरी, पुलिस चौकी चेरी काउंटी, पुलिस चौकी गौर सिटी दो, राम विहार सेक्टर 30, पार्क व्यू अपार्टमेंट सेक्टर 61, कंचनजंगा मार्केट सेक्टर 53, दशहरा ग्राउंड पार्क गांव अक्षर ग्रेटर नोएडा, केसिया स्टेट पॉकेट ए ग्रेटर नोएडा, मैसर्स गुलमोहर स्टेट पॉकेट बी ग्रेटर नोएडा, ओमीक्रोन वन ए, सुपरटेक सोसायटी, एल्डिको मैसटिक ग्रीन सोसायटी, एल्डिको सोसायटी, ओमीक्रन वन लाल बिल्डिंग, गौर अतुल्यम सोसायटी, ओमीक्रोन 3 ट्रेलर सोसायटी (हॉट स्पॉट), ओममकस ग्रीन सोसायटी, ग्राम घोड़ी बछेड़ा, शहीद स्मारक, महागुन मेजारिया सोसायटी सेक्टर 78, सेक्टर 76 स्थित प्रसले सोसायटी, सेठी आर्केड मार्केट, सिलिकॉन सिटी मार्केट को सेनिटाइज कियागया।
इसी के साथ आम्रपाली सोसायटी, सिविटेक सोसायटी सेक्टर 77, सेक्टर 82 स्थित केंद्रीय विहार प्रथम आवासीय सोसायटी, केंद्रीय विहार द्वितीय आवासीय सोसायटी, स्र्वणीम विहार आवासीय सोसायटी, एमआइजी फ्लैट्स, मधुबन अपार्टमेंट प्रथम, मधुबन अपार्टमेंट द्वितीय, उद्योग विहार एलआइजी फ्लैट्स, विवेक विहार, स्र्विणम विहार डुप्लेक्स फ्लैट्स, पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108, पैरामाउंट इमोशंस जीएच वन सेक्टर 1ग्रेटर नोएडा वेस्ट, हाईराइज स्टेलर जीवन जीएच 3 सेक्टर 1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, निराला ग्रीन शायर सेक्टर 1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ट्राइडेंट एंबेसी सेक्टर 1ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्राम पतवारी सहित 62 परिसरो को सेनिटाइज किया गया।
मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान एक अप्रैल से दमकल कर्मचारी लगातार सैनिटाइजेशन के कार्य में लगे हुए हैं। इसके लिए दमकल की नौ गाड़ियां और दो दर्जन से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं। हर रोज दमकल कर्मचारी जिले के थाना-चौकी, सोसायटी सहित अन्य परिसरों को सैनिटाइज कर रहे हैं।