मुरादाबाद में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 94


मुरादाबाद,  (वेबवार्ता)। रामपुर टांडा के संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद उसके परिवार के भी लोगों में संक्रमण मिला है। दो मासूम सहित 21 लोगो की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 94 हो गई है।


 


बता दें कि टीएमयू में भर्ती 76 साल के बुजुर्ग की सोमवार को मौत हो गई थी। उनके परिवार के सदस्यों के भी सैम्पल लिए गए थे। मंगलवार रात आई रिपोर्ट में मृतक बुजुर्ग के बेटे, 13 साल का नाती, 18 साल की नातिन में भी कोरोना संक्रमण मिला है। इनमें टांडा के अलावा परिवार के लोग मकबरा इलाके में भी रहते हैं।


 


वही कांठ गड़ी के लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां के 7लोगों की जांच में कोरोना संक्रमण मिला है। चक्कर की मिलक, काजीपुरा, पतपुरा के भी सनकर्मिट पाए गए हैं। वहीं नवापुरा में 3 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित हो गया है। सीएमओ डॉ मिलिंद चन्द्र गर्ग ने बताया कि इस रिपोर्ट में ज्यादातर तब्लीगी जमात और संक्रमितों के परिवार के लोग है। पहले से ही इन्हें क़वारन्टीन किया जा चुका है। अब इन सबको कोरोना के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।