मोदी रसोई में हो रहा है नियमों का पालन, सांसद को सौंपा चेक

नोएडा,  (वेबवार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सांसद डा. महेश शर्मा ने एक बैठक की। जिसमें कोविड-19 के दौरान जिला गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष विजय भाटी ने सांसद को मोदी रसोई दादरी, गे्रटर नोएडा, जेवर क्षेत्र में भोजन वितरण की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होने बताया कि लगभग 16000 लोगों को प्रतिदिन भोजन दोनों समय दिया जा रहा हैं जिसमें कार्यकर्ता पूरे नियमों का पालन कर रहे है। क्वालिटी और क्वानटिटी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिससे कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में आपके सहयोग से भूखा नहीं सोयेगा। इसी उद्देश्य को लेकर हमसभी कार्य कर रहे है। निरंतर लाॅकडाउन के दौरान हम भोजन शहर गांव और कस्बे में वितरण करते रहेगे। बैठक के दौरान सांसद को डा दिनेश पाल सिंह छौकर के द्वारा 51000 51000 के दो चेक, अमित चैधरी, जिला महामंत्री भाजपा द्वारा 100000 का चेक, कुलभूषण शर्मा द्वारा 21000 का चेक जिसकी टोटल राशि 2,23,000 का चेक सांसद डा महेश शर्मा को प्रधानमंत्री केयर फण्ड के लिए सौंपे। बैठक के दौरान विजय भाटी, मनोज गर्ग, संजय बाली, अमित चैधरी, डा. दिनेष पाल, कुलभूषण शर्मा, संजय प्रधान, अनुज चैधरी, भूपेन्द्र गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।