मोदीनगर, (वेबवार्ता)। डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ.डीके मोदी के निर्देशों के बाद से ही फाउंडेशन द्वारा लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को लगातार राशन सामग्री उपलब्ध करायें जाने का सिलसिला जारी है। मोदी के इस प्रयास की जमकर सराहना की जा रही है। फाउंडेशन के प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा द्वारा करीब डेढ़ दर्जन जरूरतमंदों व दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट, सब्जियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मेघराज शर्मा की माताजी श्रीमती तुलसा देवी वा उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सुधा शर्मा द्वारा भी राशन को वितरित करने में सहयोग किया गया। मेघराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान घरों में ही बंद रहने के कारण गरीब लोगों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है। ऐसे ही जरूरतमंदों को चिन्हित कर फाउंडेशन द्वारा राशन प्रदान किया जा रहा है, जो लॉकडाउन समाप्त होने तक निरंतर जारी रहेंगा। राशन वितरण के दौरान फाउंडेशन के पीआरओ तरुण कुमार, प्रो. ओपी सिंह, अजीत प्रताप सिंह, पीयूष कुमार, तरुण शर्मा, इंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।