मजनू चौकी प्रभारी ने दिखाया मानवता


गोरखपुर ।चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी प्रभारी ने पेश किया मानवता की मिसाल आप को बताते चले कि चौकी के पास ड्यूटी कर रहे प्रभारी छोटेलाल ने गोरखपुर मार्ग से जंगल कौड़िया के तरफ आ रहे बाइक सवार नित्या यादव पुत्र ब्रहमदेव निवासी रहमत नगर अपने चाचा को बैठा कर कुशहरा अपने रिश्तेदार के वहा जा रहा था तभी चौकी के पास बने ब्रेकर न दिखाई देने के कारण दुर्घटना हो गया जहाँ चौकी प्रभारी ने दुर्घटना को देख लिया और तुरंत अपने ही जीप से जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवाया और साथ ही साथ उनके परिजनों को भी सूचना दिया ।