जनपद गाज़ियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
मानव सेवा समिति मुरादनगर आज एक माह पूरा होने पर।
देवेन्द्र पायल ने बताया हमारी समिति पिछले एक महीने से रसोई चला रही जिसमें ना तो किसी राजनीतिक दल का सहयोग रहा है और न ही किसी व्यापारी वर्ग का समिति को हम निस्वार्थ पिछले एक महीने से गरीब व मजदूर मजदूर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है। हैं जो लगातार। कृष्ण कॉलोनी,गांधीकॉलोनी,ब्रिजविहार,त्रिमूर्ति
विहार,गंगा विहार,सहविस्बा, पूर्णज्ञानञ्जली कालेज
ब्रहम पुरी कोरी गड्ड ममता वाली गली,जीत पुर .में रहने वाले गरीब व मजदूर व्यक्तिओ को पका हुआ भोजन वितरित,कर रहे है
समिति का प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी गरीब व मजदूर व्यक्ति भूखा न रह पाए । समिति में विषेष योगदान देवेन्द्र पायल ,सोनू त्यागी पूर्व पार्षद, दिनेश,जाटव पार्षद,शोभित त्यागी ,एडवोकेट विजय गोड जी राधेश्याम त्यागी, आदि
मानव सेवा समिति मुरादनगर अकेले अपने दम पर ही कर रही है जनता की सेवा