जनपद गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
मुरादनगर मानव सेवा समिति द्वारा आज रसोई को 20 दिन पूरे होने पर आलू गोभी. फूलका. व खीर का वितरण. पाल मोहल्ला,ब्रह्मपुरी, गांधी कॉलोनी,कृष्णा कॉलोनी,गंगा विहार ब्रिजविहार ,। त्रिमूर्तविहार,उखलरसी जीतपुर में समिति का प्रयास है कि शहर में कोई भी गरीब व मजदूर व्यक्ति भूखा न रह पाए , देवेन्द्र पायल सोनू त्यागीपूर्व पार्षद दिनेश जाटव पार्षद,नीतू सोनी पण्डित जी,वीरेंदर चौधरी,राधेश्याम त्यागी, सतीश त्यागी आदि का सराहनीय योगदान रहा
मानव सेवा समिति द्वारा आज रसोई को 20 दिन पूरे होने पर आलू गोभी. फूलका. व खीर का वितरण