रिपोर्ट रोजुदीन
थाना मुरादनगर क्षेत्र में पिछले करीब 20 दिन से मानव सेवा समिति द्वारा संचालित रसोई जिसके द्वारा गरीब व मजदूर व्यक्तिओ को पका भोजन ड़ोर टू डोर जाकर वितरित किया जाता है आज रसोई का निरीक्षण उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार खाद्य अधिकारी राकेश यादव जी व प्रसंशा सिंह द्वारा किया गया जिसमें भोजन की क़्वालिटी व मसालों की गुणवत्ता की जांच की गई रसोई की व्यवस्था व भोजन की गुणवत्ता को देखकर खाद्य अधिकारियों ने समिति के सदस्यों की प्रंशसा की व सोसल डिस्टेंस बनाने व मास्क लगाने की ,की अपील की समिति का प्रयास है कि शहर में कोई गरीब व मजदूर व्यक्ति भूखा न रहे, देवेन्द्र पायल.सोनू त्यागी पूर्व पार्षद,दिनेश जाटव,नीतू सोनी पंडित,राधेश्याम त्यागी ,सतीश त्यागी
मानव सेवा कर रही है गरीबो को खाना वितरण।