लॉकडाउन में चोरों के हौसले बुलंद, दुकानों में चोरी

 


गाजियाबाद,  (वेबवार्ता)। लॉकडाउन में चोरों के हौसले बुलंद है। ऐसे समय में आम आदमी का घर से निकलना मुश्किल है, लेकिन चोर अपना काम पहले की तरह ही बेखैफ कर रहे है। थाना साहिबाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र की कई दुकानों में चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया।


 


जानकारी के अनुसार शहीदनगर निवासी शकील का वजीराबाद रोड पर वेल्डिंग तथा डेंटिंग पेंटिंग का काम है। शकील की दुकान के ताले तोड़कर चोर एक इन्वर्टर, 2 बैटरी, एक मोटर तथा रिपेयरिंग के टूल्स आदि चोरी करके ले गए। जिसकी कीमत करीब एक लाख से ऊपर बताई है। इसके अलावा छाबड़ा कॉलोनी में माया कम्युनिकेशन नामक दुकान से कम्प्यूटर, प्रिंटर तथा रिपेयरिंग के मोबाइल फोन के अलावा अन्य कीमती सामान चाकर चोरी करके ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।