लॉकडाउन के 18वे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता, जानें आज का भाव

 


 


नई दिल्ली,  (वेबवार्ता)। देश भर में लॉकडाउन लागू होने के बाद लोगों का बाहर निकलना काफी हद तक बंद है और इसका प्रभाव पेट्रोलियम बिजनेस पर पड़ रहा है, जो शहरों में देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन से शहर और जिले मेंेट्रोल और डीजल की खपत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.


 


लॉकडाउन के 18 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार स्थिरता का रुख देखने को मिल रहा है. तेल के दाम में गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के चलते कच्चे तेल के दाम 18 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. आज लॉकडाउन का 18 वां दिन है.


 


पेट्रोल की महानगरों में आज की कीमतें


शुक्रवार यानी की 11 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल बिनी किसी बदलाव के 69.59 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. बात करें मुंबई की तो यहां पर 76.31 रुपये प्रति लीटर, वहीं कोलकाता में 73.30 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 72.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.


 


महानगरों में डीजल की आज की कीमतें


दिल्ली में डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर है. तो वहीं मुंबई में डीजल 66.21 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. कोलकाता में 73.30रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 72.28 रुपये प्रति लीटर है.


 


बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों की रोज समीक्षा होती है. पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं. पेट्रोलडीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है. कोविड19 को फैलने सेरोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. इसकी वजह से आने जाने पर रोक है. विमानों के इस्तेमाल होने वाले विमान ईंधन की बिक्री भी मार्च में 31 फीसद तक घट गई है.