लॉकडाउन का मतलब टोटल लॉकडाउन : योगी

लखनऊ(वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन का मतलब टोटल लॉकडाउन, इसका उल्लंघन करने वालोंके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। योगी ने आज यहां लोकभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि लाॅकडाउन का सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए।


 


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का मतलब टोटल लॉकडाउन। इसका उल्लंघन कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुक्त जिलों में भी पूरी सतर्कता एवं सभी सावधानियां बरतना आवश्यक है। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र टूटने न पाये। जिला प्रशासन के अधिकारियों को संस्थाओं द्वारा कम्युनिटी किचन में उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की जांच के की जाय।


 


मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन के नियमों के तहत कोरोना से मुक्त जिलों में औद्योगिक इकाइयों का संचालन कराया जाए। परियोजनाओं के लिये विभिन्न प्रकार की निर्माण सामग्री के आवागमन की अनुमति दी जाए। इसके तहत भट्टों से ईंट तथा बालू, मोरंग तथा सरिया को अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि निर्यात परक इकाइयों से निर्यात के लिये कन्टेनर के माध्यम से इनके उत्पाद का आवागमन भी मंजूर किया जाए। विभिन्न राज्यों से प्रदेश में वापस आए श्रमिकों का सर्वे कराते हुए उन्हें रोजगार सुलभ कराने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक दस जिले कोरोना से मुक्त हो चुके है। राज्य के 22 जिले पहले से ही कोरोना मुक्त है।