लाॅकडाउन के दौरान सभी जरूरतमंद व गरीब लोगों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा : उपायुक्त

फरीदाबाद,  (वेबवार्ता)। उपायुक्त ने बुधवार को सेक्टर-15 स्थित सिंहसभा गुरूद्वारे का दौरा किया और वहां जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए जा रहे खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्हने बताया कि इस गुरूद्वारे में प्रतिदिन 25 हजार खाने के पैकेट प्रतिदिन दिन में दो बार में तैयार किए जाएंगे, जिनमें से आधे पैकेट सुबह और आधे पैकेट सायं के समय सभी 40 वार्डों में भेजकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जाएंगे। इस कार्य के लिए सभी वार्डों में एक-एक िकारी को इंचार्ज बनाया गया है। ये अधिकारी संबंधित वार्ड के पार्षद व वांलिटियर की मदद से जरूरतमंद व्यक्तियों तक खाना पहुंचाएंगे। इस कार्य में औद्योगिक संगठन द्वारा मदद की जाएगी।उपायुक्त ने बताया कि शहर के सामाजिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर आह्वान किया ा है कि वे प्रशासन के साथ मिलकर तथा संगठित रूप से कार्य करें तथा खाने की पहुंच हर जरूरतमंद व्यक्ति तक करना सुनिश्चित करें। कोई भी क्षेत्र छुटना नहीं चाहिए। उपायुक्त ने गुरूद्वारा प्रबंधन के सदस्यों व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बात की तथा खानातैयार करने, पैकिंग करने तथा डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस तैयार खाने को सही समय पर वार्डों में पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट व व्हीकल की उचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। यह व्हीकल दोनों समय यहां से खाना उठाएंगे तथा वार्ड तक पहुंचाएंगे। जहां आगे वालिंटियर इस खाने के पैकेट को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आप सब को आकाश रावल की तरफ़ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Image