क्वारंटीन सेंटर में गई टीम पर युवक ने थूका और फेंके पत्थर, बचने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस


  रिपोर्ट अबरार                                                                   सार बड़हलगंज इलाके के बेलवा दाखिली गांव में युवक की हरकत से सनसनीपुलिस ने युवक को काबू में कर फिर क्वारंटीन कराया विस्तार गोरखपुर जिले में बड़हलगंज इलाके के बेलवा दाखिली गांव में क्वारंटीन सेंटर में युवक की हरकत से सनसनी फैल गई। युवक ने स्वास्थ्य टीम पर पत्थर फेंकते हुए दौड़ा लिया और फिर इधर-उधर थूकने लगा। उसकी हरकत से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को काबू में किया, फिर उसे क्वारंटीन किया गया। हालांकि सेंटर में कई जगह थूकने की वजह से टीम दहशतजदा है। जानकारी के मुताबिक, गांव का धनेश यादव दिल्ली में रहता था। 31 मार्च को वह घर लौटा था तो उसे गांव के ही क्वारंटीन सेंटर में रखा गया स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 टीम के डॉ. संजय त्रिपाठी, कुमार गौरव, समसुद्दीन शनिवार को जांच करने पहुंचे। जैसे ही टीम पहुंची, वैसे ही धनेश उग्र हो गया और डॉक्टरों पर ही थूकने लगा। जब टीम ने मना किया तो गालीगलौज करने लगा। इसी बीच उसने पास ही पड़े पत्थर को उठाकर टीम को दौड़ा लिया। टीम ने किसी तरह से भागकर जान बचाई। उसके बाद कोविड प्रभारी ने इसकी सूचना दरोगा विशाल राय को दी। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और युवक से वजह पूछी। युवक ने पेट दर्द की शिकायत बताई और फिर थूकने लगा। पुलिस ने सख्ती कर उसे दोबारा क्वारंटीन कराया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी