कंट्रोल रूम की सूचना पर तीन दिव्यांग जनों को राशन पहुंचाने की हुई कार्यवाही। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी गण मजबूर व्यक्तियों तक निरंतर राहत पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की मोरना में तीन दिव्यांग जनों को राशन की आवश्यकता है। इस कार्य के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सेक्टर 35 नोएडा मोरना गांव के दिव्यांगजन धर्मेंद्र गुप्ता, राधा कृष्ण एवं अमित कुमार को 7 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल एवं 1 किलो नमक तत्काल राहत के रूप में तीनों दिव्यांग जनों को अलग-अलग उपलब्ध करा दिया गया है। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी गण लगातार कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं हैं और मजबूर लोगों को राशन पहुंचाने की कार्रवाई जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार सुनिश्चित की जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी सामुदायिक किचन 11 तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित 91 किचन द्वारा कुल 148772 लोगों को पका भोजन भी तथा राशन वितरण किया गया है। जनपद में कुल 33 हॉटस्पॉट में कुल 11621 राशन कार्डों पर खाद्यान्न वितरित किया गया है तथा 29906 लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन डीएम के नेतृत्व में लगातार मजबूर लोगों को पहुँचाई जा रही है राहत