कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सील किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्र में जिला प्रशासन के अधिकारी गण दूध सब्जियां एवं आवश्यक सामग्रियों का नागरिकों में करा रहे हैं लगातार उपलब्ध

 कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में 22 स्थानों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए पूर्ण रूप से सील करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा सभी जनपद वासियों को इससे सुरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी गण लगातार हॉटस्पॉट क्षेत्र में नागरिकों को दूध फल सब्जियां एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि लाक डाउन के दौरान सील किए गए क्षेत्र में नागरिकों को आवश्यक खाद्य सामग्री एवं दवाइयां उपलब्ध होती रहे। नगर मजिस्ट्रेट नोएडा उमाशंकर के द्वारा आज इस कार्य में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से स्वयं भी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया। जिला प्रशासन के साथ पुलिस के अधिकारी भी आम नागरिकों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आगे आकर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।