कोविड-19 वैश्विक महामारी को जनपद में रोकने के उद्देश्य से कोविड-19 के शासन से नामित प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने विगत दिवस देर रात डीएम कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में की मैराथन बैठक जिला प्रशासन,


 स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दृढ़ता के साथ इस कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए दिए निर्देश समस्त अधिकारीगण वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अपनी अधिकतम क्षमता के साथ करें कार्य स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी गण प्रशासन तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण वर्तमान परिस्थितियों में अपनी एवं अपने परिवार की सेफ्टी का रखें विशेष ध्यान। एक दिन के भीतर सभी सर्विलेंस टीमों का क्षेत्रवार गठन करते हुए रिपोर्ट करें प्रस्तुत किसी भी व्यक्ति के कोरोना वायरस के संभावित होने पर 6 घंटे के भीतर क्वॉरेंटाइन की कार्रवाई करें सुनिश्चित वर्तमान में वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्यवाही जनपद गौतम बुध नगर में कोविड-19 वैश्विक महामारी को रोकने के उद्देश्य से शासन से नामित इस कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण के द्वारा विगत दिवस जिलाधिकारी कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में एक मैराथन बैठक आयोजित करते हुए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में सभी संबंधित अधिकारी गणों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और सभी के संयुक्त प्रयास से सभी जनपद वासियों को इस वैश्विक बीमारी से सुरक्षित करने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी क्षमता से अधिक एवं टीम भावना तथा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने कार्य को करना होगा ताकि वर्तमान समय में इस वैश्विक महामारी से हम समस्त जनपद वासियों को सुरक्षित कर सकें। नरेंद्र भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रशासन तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को सर्वप्रथम अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी सेफ्टी एवं अपने परिवार की सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखना होगा सभी अधिकारियों पर इस समय बहुत अधिक जिम्मेदारियां हैं जब सभी अधिकारीगण स्वस्थ रहेंगे तो वह सभी जनपद वासियों को भी इस बीमारी से सुरक्षित कर सकेंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि जहां तक उनके द्वारा अध्ययन किया गया है इस महत्वपूर्ण समय में यदि हम कोरोना वायरस से प्रभावित संभावित व्यक्तियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन 6 घंटे के भीतर कर लेंगे तो संबंधित वैश्विक महामारी पर अंकुश लगाया जाना संभव हो सकेगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ विभाग के द्वारा वर्तमान तक सर्विलेंस टीमों का गठन क्षेत्रवार नहीं किया गया है जिससे सर्विलेंस का कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा है। अतः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण 1 दिन के भीतर इस कार्रवाई को  सुनिश्चित करते हुए सभी सर्विलेंस टीमों का क्षेत्रवार गठन करने का कार्य पूर्ण करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें । उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि वर्तमान वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारियों को सामान्य से अधिक अपने कार्य को दृढ़ता के साथ करना होगा तभी हम इसे कंट्रोल करने में सफल हो पाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला अधिकारी के द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों का कार्य वितरण करते हुए उनकी ड्यूटी को निर्धारित कर दिया गया है। जिला अधिकारी के द्वारा जो दायित्व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौपे गए हैं सभी अधिकारी गण अधिक क्षमता के साथ उन्हें पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि   इस वैश्विक महामारी को रोकने में संपूर्ण जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है, जिला प्रशासन पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारी गण उनकी सहायता के लिए लगाए गए हैं सभी अधिकारियों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में कार्य करना होगा। प्रभारी अधिकारी ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उसी के आधार पर तैयारी करनी होगी। अतः सभी संबंधित अधिकारीगण अपने अपने स्तर पर कार्य योजना तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करें ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित किया जा सके। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया है कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा इस अवसर पर अपने कार्य में लापरवाही बरती जाएगी उनके विरूद्ध शक्ति के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मैराथन बैठक रात्रि 9:00 बजे से चलकर रात्रि 12:00 बजे तक संचालित रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई., मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह, बलराम सिंह एवं मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए पी चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर