कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जेवर के नगर क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरों के राशन कार्ड बनाते हुए कराए गए उपलब्ध। जिलाधिकारी सुहास

 सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में कोविड-19 महामारी को लेकर दिहाड़ी मजदूरों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। इस कड़ी में जेवर नगर क्षेत्र में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा अभियान संचालित करते हुए दिहाड़ी मजदूरों के राशन कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है ताकि मजदूर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकें। जिन मजदूरों को यह कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं अब वह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


Popular posts