रिपोर्ट रोजुदीन कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने में मुरादनगर नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई के रूप में मेहनत कर जो योगदान सफाई कर्मचारी दे रहे हैं । मोहल्ल्ला- महाजनान मुरादनगर के लोगों ने झाड़ू लगाने वाले, नाली साफ करने वाले व कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारियों को हार पहनकर व गुलाब का फुल देकर व कुछ खाने की सामग्री देकर सम्मानित किया।अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद मिश्रा ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए कहा कि इस कोरोना वायरस को रोकने में सफाई कर्मचारियो का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के लोग अपने घर परिवार को छोड़कर 24 घण्टे हम लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। पुलिस के जवानों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जो डॉक्टर और नर्स कोरोना से पीड़ित लोगों को ठीक करने में रात-दिन लगे हुए हैं उनका भी हम सम्मान करते हैं। परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बोबी पण्डित ने बताया कि इस लॉकडाउन में हम लोग पिछले 15 दिनों से उन परिवारों में जहाँ खाने पीने की चीजों की आवश्यकता है वहाँ पहुँचा रहे हैं। शहर के सम्मानित लोग तन -मन धन से सहयोग करने वाले पं विनोद कुमार मिश्रा, बोबी पण्डित, नरेंद्र शर्मा पूर्व सभासद, राकेश शर्मा , रोहताश कुमार, महेश गर्ग , अशोक कुमार कपड़े वाले , सुरेन्द्र कौशिक, आकाश मिश्रा, देवेंद्र कुमार , प्रमोद कौशिक, रविन्द्र त्यागी ने बताया कि जहाँ एक तरफ हम लोग गरीब परिवारों को अन्न देकर सहयोग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुरादनगर से चितोड़ा नहर के पुल से लेकर सौंदा नहर के पुल तक फैले बन्दरों के झुण्ड को केले व खीरों का रोज भोजन करा रहें हैं।
कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने में मुरादनगर नगरपालिका के सफाई कर्मचारी दे रहे योगदान