कोरोना वायरस से लड़ाई, गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी करेगी दान

नोएडा,  (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश आज जूझ रहा है. इस बीमारी से लड़ने के लिए सभी एकजुट होकर काम करने में लगे हुए हैं. वहीं प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा लोगों से इस महामारी में सहायता राशि देने का आह्वान किया है जिसके तहत देखा जाए तो आम नागरिक, समाजसेवी संगठन सहित सरकारी कर्मचारियों द्वारा भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता राशि में सहयोग किया जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस विभाग द्वारा सहायता राशि देने का काम किया जा रहा है जिसमें पुलिस कमिश्नर से लेकर आरक्षी तक सभी को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस कमिश्नर को जहां 6000 रुपये देने हैं वहीं एक आरक्षी को एक हजार रुपये सहायता राशि के रूप में देना है. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा कोरोना वायरस महामारी के इस संकट के दौर में सहयोग प्रदान कियाजाए जिसमें सहायता राशि के रूप में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर को शासन द्वारा निर्धारित किए गए सहायता राशि 6 हजार रुपये रखी गई है.वहीं अपर पुलिस आयुक्त को 5000 रुपये, पुलिस उपायुक्त को 4000रुपये, अपर पुलिस उपायुक्त 3500 रुपये, सहायक पुलिस आयुक्त 25 सौ रुपये, निरीक्षक 2000, उप निरीक्षक पंद्रह सौ रुपये, मुख्य आरक्षी 12  सोरुपये और आरक्षी को एक हजार रुपये की सहायता राशि देनी है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने पूरे प्रदेश के सभी जिलों को निर्देशित किया है. सूचना में कहा गया है कि सभी पुलिस कर्मचारी निर्धारित की गई सहायता धनराशि को अपने अपने थाने और अधिकारियो के माध्यम से एकत्रित कर उत्तर प्रदेश महानिदेशक सहायता राशि में भेजने का कार्य करें.