गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल वाई कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। सबसे ज्यादा ध्यान मौजूदा मामलों के आस-पास वाले क्षेत्रों पर रखा जा रहा है। इसके लिए 300 निगरानी एवं नियंत्रण टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल हैं। इन टीमों में स्वास्थ्य, राजस्व, विकास और पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार से यह सारी टीम फील्ड में काम करने उतर जाएंगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अभी तक कोरोना के जितने भी संक्रमित मामले सामने आए हैं उन्हें केंद्र मानकर चारों ओर एक दायरे में निगरानी की जाएगी। कहीं से भी किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल उस क्षेत्र की टीम सक्रिय हो जाएगी। अब तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित 58 लोग मिल चुके हैं। इन सभी का उपचार किया जा रहा है। 8 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया था। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के मद्धेनजर डीएम ने किया 300 टीमों का गठन