कोरोना की लड़ाई में पूरा देश हुआ एकजुट, सभी ने मिलकर जलाए दीए


नयी दिल्ली, वेबवार्ता। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश एक बार फिर एकजुट हो गया। इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के 130 करोड़ लोग रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये जलाए। दिल्ली एनसीआर से लेकर देश के कोने-कोने से लोगों ने घरों के बाहर दीये और मोमबत्ती जलाकर ये संदेश दिया कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाते हुए तमिलनाडु के चेन्नई सेंट्रल में सोसायटी के लोगों ने अपने घरों की सारी बत्तियां बंद कर दी और घरों में कुछ दीपक जलाए, जिसके बाद सोसायटी का नजारा बहुत ही ज्यादा मनमोहक दिखाई दिया।- अहमदाबाद में लोगों ने अपने घरों की बत्तियाँ बंद कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सभी को अपने घरों की सभी लाइटों को आज रात 9 बजे 9 मिनट केलिए बंद करने का अनुरोध किया था। जिसपर पूरे देश ने अपने घरों की बालकनी में दिये जलाए हैं।- आज रात 9 बजे 9 मिनट पर पीएम मोदी के आह्वान पर चेन्नई में लोग मिट्टी के दीये जलाए। सभी लोगों ने घरों की लाइट बंद कर दी और सिर्फ एक मोमबत्ती या ‘दीया’ जलाया है। इस दौरान लोगों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई है कोरोना संकट में लोगों की एकता को लेकर अब से कुछ ही देर में जलाए जाने वाले दीपकों पर श्री श्री रविशंकर ने कहा कि आएये हम सब पूरी दुनिया के लिए हम दीपक जलाएं और लोगों के दिल और दिमाग को हल्का करें। यह सकारात्मकता आशा और एकजुटता बनाने का समय है। पीएम मोदी ने रविशंकर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आपका समर्थन हमारे लिए मूल्यवान है।- पर्वतारोही मेघा परमार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पूरे देश को 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट पर घरों में रहकर दीपक या मोमबत्ती जलाकर प्रकाश करने की अपील के लिए पीएम मोदी को सहृदय धन्यवाद। जिस पर पीएम मोदी ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि आपका यह संदेश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों के संयम और साहस को बल देने वाला है।- तीन अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो संदेश में देश की जनता से यह अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इस रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए हर व्यक्ति घर की सभी लाइटें बंद करके अपने दरवाजे या बालकनी में आकर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाए। चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दिया जलाएगा, तब प्रकाश की महाशक्ति का अनुभव होगा। यह उजागर होगा कि एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं।- पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा था कि उस प्रकाश के बीच हम सब अपने मन में संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं। 130 करोड़ भारतीय एक ही संकल्प से बंधे हैं। हमारे उत्साह से बड़ी कोई ताकत नहीं है। कोरोना के विरुद्ध युद्ध को भी इसी उत्साह से जीतना है।