कमिश्नर ने रवाना किया 'फायर वॉरियर्स', हर घर में होगा सैनेटाइजेशन

 


नोएडा,  (वेबवार्ता)। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर छह नए बड़ें वाहन और तीन छोटे वाहनों को रवाना किया है. जिले के चिन्हित 22 हॉटस्पॉट पर जाकर पहले फेज में फायर विभाग की गाड़ियां सैनिटाइजेशन का काम करेंगी. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि यह गाड़ियां उन सभी इलाकों में जाएंगी, जिन्हे हॉटस्पॉट के रूप में चिनहित किया गया है और वहां जाकर सैनिटाइजेशन का काम पूरा करेंगे. गाड़ियों में 30 मीटर लंबी केबल है, जो सकरी गलियों में भी जाकर घर-घर तक पहुंचकर सैनेटाइज कर सकती हैं. गौतमबुद्ध नगर सीपी ने 6 बड़े वाहनों और 3 जीप रवाना की गई है. चिन्हित झुग्गी-झोपड़ी में जा जाकफायर विभाग की गाड़ियां सैनिटाइजेशन का काम करेंगी, ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके. गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फायर विभाग की गाड़ियों को हरी झंडी देकर रवाना किया था. ऐसे में आज सभी जिलों में फायर विभाग की गाड़ियों को और कर्मियों रवाना किया गया. ताकि चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर ये गाड़ियां जाकर सैनिटाइजेशन का काम करें.


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
नायब तहसीलदार जेवर ने किया रन्हेरा के गेहूँ क्रय केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
जिला कृषि अधिकारी गाजियाबाद डा0 राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान समय में जनपद के किसानों द्वारा धान एवं गन्ना की फसल में यूरिया उर्वरक का छिडकाव किया जा रहा
Image