जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में पंचायत राज विभाग के अधिकारी गण ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

 कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारीगण लगातार एक्शन में ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं विभिन्न गतिविधियां जेवर तहसील के अंतर्गत ग्राम झुपा को अभियान चलाकर किया गया सैनिटाइज। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास कर रहे सभी ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में पंचायत राज विभाग के अधिकारी गण जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। इस श्रंखला में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में जेवर तहसील के अंतर्गत ग्राम झुपा में अभियान चलाकर पंचायत राज विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पूरे गांव को सैनिटाइज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है ताकि सभी ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि अन्य ग्रामों में भी इसी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी ग्रामीण कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहें। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।