ग्राम पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग का दिखा बेहतरीन नजारा

 


गाजियाबाद,  (वेबवार्ता)। जनपद हापुड़ की ग्राम पंचायतों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से ग्रामीणों को राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का बेहतरीन नजारा देखने को मिला। दुकानों के बाहर राशन लेते समय लोगों को खड़ा होने के लिए एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया था। अनुशासन के साथ लोगों ने घेरे में  खड़े होकर राशन लिया। लोगों के इस अनुशासन से पंचायतों में नोबल कोरोना (कोविड 19) के जोखिम को कम करने में काफी सफलता मिलेगी। हापुड़ जनपद की जिलाधिकारी अदिति सिंह कोविड 19 के खतरे से जनपद हापुड़ को बचाने के लिए बेहद गम्भीर हैं। इस जोखिम को कम करने के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। चाहे ग्रामीण इलाका हो या शहरी सभी पर उनका ध्यान है। जनपद में आज राशन का वितरण सरकारी सस्ते गल्ले के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी की कोशिश थी कि दुकानो पर 5 से अधिक लोग एक साथ न आएं। जो लोग राशन लेने आये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिला पंचायत राज अधिकारी की अगुवाई में ग्राम पंचायतों में राशन की दुकानों पर उमीद से अधिक सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतरीन नजारा देखने को मिला। इसके अलावा लॉक डॉउन का पालन और बाहर से जनपद में आये लोगों को क्वारन्टाईन भी बेहतर तरीके से ग्राम पंचायतों में कराया जा रहा है। सावधानी के अलावा प्रतिदिन लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। बाहर से आने वालों और उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास की कोशिश है कि ग्राम पंचायतों में कोविड 19 का जोखिम न बढ़ने पाए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और पंचायती राज विभाग की  टीम के माध्यम से निगरानी रख रहे है। मेरठ , गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर के जनपदों में कोरोना के संक्रमित पाए जाने के बाद यहां पर विशेष चैकसी बरती जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा सही समय पर लिए गए सही और कठोर फैसले के कारण हापुड़ जनपद में अब तक कोरोना का कोई संक्रमित नही पाया गया है। लोगों को कोविड 19 के खतरे के प्रति जागरूक करने पर ग्राम पंचायतों में विशेष ध्यान दिया  गया। जनपद में 600 से अधिक बैनर फ्लैक्सी लगाए गए। स्वच्छताग्रहियों व निगरानी समितियों ने घर घर जाकर भी लोगों  को इस खतरे के प्रति जागरूक किया था।