गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे से नहीं मिला कोरोना वायरस का कोई भी मरीज :डीएम


नोएडा,  (वेबवार्ता)। राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.यथिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कोई नया मामला नहीं आया है। जिले में कोरोना वायरस संक्रिमतों की संख्या 103 हैं। वहीं 32 हॉटस्पॉट चिन्हित हैं, लेकिन जिन भी हॉटस्पॉट में पिछले 28 दिनों में कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है, उन स्पॉट्स को चिन्हित कर ग्रीन जोन में बदला जाएगा जिलाधिकारी ने बताया कि 54 मरीजों को छुट्टी मिल गई है और 49एक्टिव पेशेंट हैं। उत्तर प्रदेश में एक पहला ऐसा जिला है जहां ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव पेशेंट से ज्यादा है। कोरोना युद्धाओं ने मेहनत की है। उन्होंने कहा कि जिले में बाहर के लोग क्षेत्रों से आते जाते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। फिहलाल जिले में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 103 और हॉटस्पॉट 32 हैं। उन्होंने कहा कि जनता और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सभी जागरूक किया गया है, जिले में चिन्हित स्थानों पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर कोई क्रियाकलाप न हो इसके लिए भी टीमें लगाई गई है। न्होंने कहा कि सैम्पलिंग से 28 दिनों के अंदर अगर कोई नया केस नहीं आता है, तो उस हॉटस्पॉट को ग्रीन जोन में कन्वर्ट किया जाएगा जिले में तकरीबन 6 हॉटस्पॉट हैं, जिन्हें ग्रीन जोन में बदला जाएगा