गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। तेजी से फैले कोविड-19 वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन गाजियाबाद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद जो इस तोड़ने का प्रयास कर रहा है प्रशासन बख्शने के मूड में नहीं हैं। इसलिए लॉकडाउन और धारा-144 तोड़ने वालों पर नजर रखने के लिए अब गाजियाबाद में भी ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। अब पुलिस ऐसे लोगो पर सख्ती से कार्रवाई करने में जुट गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन के दौरान उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोरोना के मामले एकाएक बढने के चलते पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है। गाजियाबाद में यह संख्या 12 का आंकड़ा पार कर गई है, इसके बावजूद कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वह घरों से बेवजह निकलकर सड़कों पर तरह-तरह के बहाने के साथ टहल रहे है। ऐसा घनी आबादी वाले क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देशानुसार सभी थानाध्यक्ष अब मैन हाईवे ही नहीं गलियों के अंदर भी ड्रोन कैमरे से निगरानी सुनिश्चित करवा रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघनों करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। लगातार रिपोर्ट दर्ज की जा रही हैं। फिर भी लोग मानने को तैयार नही है।