नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और खतरे के बीच एक सुखद भी आई है। देश की राजधानी दिल्ली में पहली कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की सफल डिलिवरी हुई है। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना संक्रमित महिला बच्चे को जन्म देने बाद उपचाराधीन है तो नवजात भी स्वस्थ है। एम्स के प्रसूति रोग विभाग के 10 डॉक्टरों की एक टीम ने सफलतापूर्वक महिला की डिलिवरी कराई है। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते डिलिवरी थोड़ी जटिल हो गई थी। ऐसे में कुल 10डॉक्टरों की टीम ने डिलिवरी का फैसला लिया और अंजाम डिलिवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एम्स सूत्रों के मुताबिक, महिला की डिलिवरी की तैयारी हफ्ते भर से चल रही थी। शुक्रवार को महिला की डिलिवरी सिजेरियन तरीके से हुई है। डिलिवरी से जुड़े डॉक्टरों के लिए कोरोना के दौर में इस तरह की डिलिवरी का यह पहला मौका था। डिलिवरी में शामिल डॉक्टरों के मुताबिक, मां तो कोरोना वायरस संक्रमित है, लेकिन नवजात में इस वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। बच्चे को मां का दूध पिलाया जा रहा है। साथ ही यह तर्क दिया जा रहा है कि मां का दूध पीने से किसी बच्चे को कोरोना हुआ है, ऐसा कोई शोध अब तक सामने नहीं आया है। चिकित्सा अधिक्षक डीके शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। हमारे डॉक्टरों ने डिलिवरी प्रकिया के दौरान सभी आवश्यक चिकित्सा सुरक्षा नियमों का पालन किया। डॉक्टर निरजा बाटला के नेतृत्व में यह पूरी प्रकिया हुई। बता दें कि महिला के पति पहले से ही एम्स में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं वह यहां स्वास्थ्य कर्मी केरुप में तैनात हैं।