डॉक्टर व पुलिस का सभी करें सम्मान : वासन

नई दिल्ली,  (वेबवार्ता) जहांगीरपुरी इलाके में युवा समाजसेवी साहिल वासन ने डॉक्टर, पुलिस व सफाई कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर साहिल वासन ने कहा कि इस संकट की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर हम सबकी सहायता करने वालेडॉक्टर, पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारियों का हम सभी को सम्मान करना चाहिए। वासन ने बताया कि सेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं होता है, इसलिए सभी को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए और जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम अपने क्षेत्र में यह निश्चित करें कि कोई मजदूर भाई भूखा ना सोए। इसलिए मेरी सभी लोगों से अपील है कि मजदूर भाइयों के परिवार के लिए खाने का बंदोबस्त करें जिससे कि वह भी इस संकट की घड़ी में परेशान ना हो। युवा समाजसेवी साहिल वासन ने आगे कहा कि कोरोना वायरस से हम लोगो को घबराने की आवश्यकता नहीं है हम कुछ सावधानियां बरतकर इस वायरस से बच सकते हैं इसलिए मेरी सभी से अपील है कि घर से बिल्कुल भी बाहर ना निकले और बार-बार साबुन से हाथ धोने धोए औरसैनिटाइज करें। उन्होंने बताया कि अगर बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी घर से बाहर निकले अन्यथा घर से बिल्कुल भी बाहर ना निकले अगर आप घर से बाहर निकलते भी हैं तो मुंह पर मास्क लगाकर निकले और लोगों से उचित दूरी बनाए रखें साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोगों को व्हाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से गलत संदेश न भेजे।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आप सब को आकाश रावल की तरफ़ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Image