कोरोना महामारी के चलते पूरा भारत लॉकडाउन है ऐसी स्थिति में गरीब मजदूर लोगो को 2 वक्त के खाने के लिए गुजारा करना बहुत मुश्किल है गरीब मजदूर लोग बहुत परेशान है ऐसे में कोरोना महामारी को देखते हुए टीम हैप्पी क्लब के सदस्य मनीष भाटी और आकाश रावल ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में 16 अप्रैल को गरीब मजदूर लोगो को 60 किलो चावल वितरित किये
दिल खोल कर जनता की मदद के लिए आगें आए आकाश रावल