डीएम एवं पुलिस कमिश्नर का लॉकडाउन की रियलिटी चेकिंग

 


नोएडा,  (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस की महामारी के कारण जिले में चल रहे लॉकडाउन की स्थिति क्या है और लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए डीएम और पुलिस कमिश्नर सड़कों पर उतरे और विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लॉकडाउन की रियलिटी को चेक किया। पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली से लगे जिले की सीमाओं का भी निरीक्षण किया और यह भी देखा कि दिल्ली पुलिस के साथ यूपी पुलिस का कोआर्डिनेशन कैसा चल रहा है। डीएम और पुलिस कमिश्नर दोनों ने शहर की विभिन्न चैकियों का निरीक्षण किया और वहां पर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के साथ मास्क बांटे। इसके अलावा भोजन वितरण का भी निरीक्षण किया और भोजन वितरण कर रही संस्थाओ को आवश्यक निर्देश दिए।जानकारी के अनुसार सेक्टर-5 हरौला पुलिस चैकी के समीप ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सोसल डिस्टेंसिंग के प्रति पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जागरूक किया। उन्होंने वहां पर पुलिसकर्मियों को मास्क भी सौंपा और कहा कि लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी जाए। जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क दिया जाए। सेक्टर-37 में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने पुलिसकर्मियों कोआवश्यक निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि उन्होंने उस इलाके का भी दौरा किया है, जहां पर भोजन वितरण किया जा रहा है। यह भोजन वितरण सही ढंग से किया जाए, इसलिए संस्थाओं को निर्देशित किया गया है। उनसे कहा गया है कि वे अपने भोजन वितरण कार्यक्रम के बारे में जिला प्रशासन और पुलिस को सूचित करें, जिससे भोजन का वितरण सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए अच्छी तरह से कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वह ग्रेटर नोएडा उन इलाको में भी गए जहां पर बड़ी संख्या में फॉरन स्टूडेंट्स रहते हैं। वहां पर भी लॉकआउट का अच्छी तरह से पालन होता नजर आया। वहां पर मौजूद गार्डों को भी ब्रीफ किया गया। उन्हें मास्क पहनकर के ड्यूटी करने को हिदायत दी गई। गार्ड्स को पुलिस ने मास्क भी बांटे।