छोटे व्यापारियों को केंद्र सरकार दे राहत पैकेज

 


मोदीनगर,  (वेबवार्ता)। व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह से ठप है। आमदनी बंद है, इसलिए टेलीफोन का बिल, बिजली बिल, आयकर और जीएसटी आदि को कम से कम तीन माह के लिए स्थगित कर दिया जाए। इसके बाद इसे किश्तों में लिया जाए। युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने यह मांग वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेजकर किया है। युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने संगठन की पूरे प्रदेश की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। बैठक में ई-कॉमर्स कंपनियों को व्यापार पर दी जाने वाली छूट पर रोक लगाने का स्वागत किया गया। इसके बाद अग्रवाल ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे एक पत्र में लिखा कि व्यापारी बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए बैंकों को भी उनकी मदद करनी चाहिए और कर्ज आसानी से देना चाहिए। छोटे व्यापारियों के लिए केंद्र सरकार से राहत पैकेज, बिजली बिल में राहत आदि की मांग भी की गई है।