बादलपुर गांव में स्थित रसोई इन दिनों लोगों के लिए भूख का सहारा बन रही हे भाजपा जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर व उनकी टीम के नेतृत्व में उनके आवास पर मोदी जी व योगी जी के नाम से चल रही रसोई के माध्यम से प्रतिदिन 600 पैकेट खाने के लोगों तक तैयार कर वितरित किये जा रहे है।
आज इस रसोई में विशेष रुप से भाजपा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मेरे छोटे भाई अन्नू पंडित मेरे और करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य व किसान नेता आलोक नागर व दुजाना के प्रधान भाई रणपाल सिंह नागर व भाजपा नेता पोपल नागर ने रसोई का निरीक्षण किया ।
रसोई में बने भोजन को भी चेक किया ।
इस मौके पर अन्नू पंडित व आलोक नागर ने रसोई में बने भोजन की प्रशंसा की व रसोई के लिए आर्थिक सहयोग देकर सभी का मनोबल बढ़ाया।
तहसील दादरी में भी पूर्व की भांति आज भी दादरी तहसीलदार श्री राकेश कुमार जयंत जी व लेखपाल कुंवर पाल की उपस्थिति में जरूरतमंद लोगों के लिए रसोई में 250 पैक पैकेटों को दिया गया।
इस मौके पर हमारे साथ मुख्य रूप से आदर्श युवा समिति बादलपुर के मुख्य पदाधिकारी जिसमें दीपक नागर , गजराज सिंह नागर, रिशु चौधरी, परवेश नागर ,प्रवीण नागर मंडल महामंत्री भाजपा ,आनंद भगत जी सेक्टर प्रभारी भाजपा ,नवीस पहलवान ,शशि नागर, अमित नागर ,त्रिलोक नागर ,गजेंद्र सिंह नागर, रविंद्र सिंह नागर अरविंद प्रधान कल्दा गजराज सिंह नागर,विनोद नागर आदि का सहयोग रहा
बादलपुर गांव में मोदी जी योगी जी के नाम से चल रही रसोई ने सप्ताह किया पूरा लॉक डाउन से जरूरतमंद लोगो तक प्रतिदिन सैकड़ों व्यक्तियों के लिए बन रही है भूख का सहारा-