अमिताभ बच्चन का ट्वीट वायरल


 


मुंबई, 02  (वेबवार्ता)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट वायरल हो गया है। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। अमिताभ सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैन्स के साथ संपर्क भी बनाए हुए हैं।उनके ट्वीट खूब वायरल होते हैं, और कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। अमिताभ का एक ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है जिसमें उन्होंने बहुत ही दिलचस्प बात कही है। अमिताभ ने ट्वीट किया, उनका काम है बोलना, हमारा करना। वो कर सकते तो समय ना होता बोलने का। बोलते इस लिए हैं, क्यूँकि कुछ ना करने से उन्हें समय मिलता है बोलने का। ये स्वभाव बुरा नहीं है ; मैं तो उसकी प्रशंसा करता हूँ । यदि वे बोलते ना, तो हमें कैसे पता चलता की हम कुछ कर रहे हैं।