गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51000 एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 51000 रुपए का चेक अपर जिलाधिकारी संतोष वैश्य के माध्यम से दिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने बताय कि जानलेवा बीमारी कोरोना संक्रामक वायरस के कारण इस समय देश एवं प्रदेश को सबसे ज्यादा सहयोग की जरूरत है। उसी स्थिति से निबटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51000 एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 51000 रुपए का चेक पीएम एवं सीएम राहत कोष में अनुदान के रूप् मे दिया गया है। इस मौके पर मोती लाल अग्रवाल, संजय गुप्ता, दिव्य अग्रवाल एवं नरेंद्र कुमार बिल्लू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।