नोएडा, वेबवार्ता)। तेजी से फैले कोविड-19 वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर में लॉकआउट का सख्ती से पालन कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद जो इस तोड़ने का प्रयास कर रहा है प्रशासन बख्शने के मूड में नहीं हैं। इसलिए लॉकडाउन और धारा-144 तोड़ने वालों की निगहबानी अब आसमान से की जा रही है। कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन और धारा-144 तोड़ने वालों का विभिन्न क्षेत्रों में सर्विलांस किया जा रहा है। इससे आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरों पर भी नजर रखी जा रही है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ वैज्ञानिक सबूत जुटाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से बड़े इलाके पर नजर रखना संभव हो पाएगा। इससे लॉकडाउन तोड़ने वालों की लाइव वीडियो फुटेज मिलेगी, जिससे एक्शन लेने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का मुस्तैदी से पालन करवाने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस वैज्ञानिक तकनीक के अलावा कई अन्य विकल्पों का भी इस्तेमाल कर रही है। लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए आरएएफ और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।