अब आसमान से हो रही हैं लॉकडाउन की निगहबानी

नोएडा, वेबवार्ता)। तेजी से फैले कोविड-19 वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर में लॉकआउट का सख्ती से पालन कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद जो इस तोड़ने का प्रयास कर रहा है प्रशासन बख्शने के मूड में नहीं हैं। इसलिए लॉकडाउन और धारा-144 तोड़ने वालों की निगहबानी अब आसमान से की जा रही है। कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन और धारा-144 तोड़ने वालों का विभिन्न क्षेत्रों में सर्विलांस किया जा रहा है। इससे आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरों पर भी नजर रखी जा रही है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ वैज्ञानिक सबूत जुटाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से बड़े इलाके पर नजर रखना संभव हो पाएगा। इससे लॉकडाउन तोड़ने वालों की लाइव वीडियो फुटेज मिलेगी, जिससे एक्शन लेने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का मुस्तैदी से पालन करवाने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस वैज्ञानिक तकनीक के अलावा कई अन्य विकल्पों का भी इस्तेमाल कर रही है। लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए आरएएफ और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस, इनमें 3 साल का बच्‍चा और नर्स भी शामिल
Image
नायब तहसीलदार जेवर ने किया रन्हेरा के गेहूँ क्रय केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण
Image
सरकार की 18 घंटे सप्लाई के दावे का उत्तरदायी कौन
Image
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस का संयुक्त प्रयास बड़े स्तर पर छापेमारी
Image