27 मार्च को आरबीआई ने की थी राहत पैकेज की घोषणा

 


कोरोनावायरस संकट के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 27 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती का ऐलान किया था। साथ ही यह भी कहा कि टर्म लोन की ईएमआई चुकाने में 3 महीने की छूट मिलेगी। कैश रिजर्व रेश्यो (सीआरआर) 1 फीसदी घटाकर 3फीसदी किया गया था। आरबीआई के इन कदमों से सिस्टम में 3.74 लाख करोड़ रुपए की नकदी बढ़ाने में मदद मिलने का अनुमान है।


 


टीएलटीआरओ क्या होता है?


टारगेटेड लॉन्गर टर्म रिफाइनेंशिंग ऑपरेशंस (टीएलटीआरओ) के जरिए क्रेडिट संस्थाओं को फाइनेंसिंग मुहैया कराई जाती है। इसके तहत बैंकों को लंबे समय के लिए आकर्षक शर्तों पर फंडिंग मुहैया कराई जाती है। इससे बैंकों के पास उधारी के लिए अच्छी सुविधाएं होती हैं तो अर्थवएवस्था कर्ज देने के लिए भी अच्छा मौका होता है।