गुरुग्राम, (वेबवार्ता)। हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर (जयपुर से दिल्ली साइड) 15 अप्रैल तक चालू हो जाएगा। इस बारे में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने निर्माण कंपनी वलेचा इंजीनियरिग लिमिटेड को आदेश जारी कर दिया है। फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य मार्च में ही पूरा हो गया था। इसके बाद पूरे फ्लाईओवर की जांच की गई।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित हीरो होंडा चौक पर बनाए गए फ्लाईओवर में (जयपुर से दिल्ली साइड में) पिछले साल आठ मई को गड्ढा बन गया था। आगे दोबारा गड्ढा न बने इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने देश के जाने माने स्ट्रक्चरल इंजीनियरों में से एक प्रो. महेश टंडन से जांच कराई। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाईओवर में जिस जगह पर गड्ढा बना था, उसके आगे-पीछे 15 मीटर के भाग को पूरी तरह तोड़कर फिर से बनाया गया। इसके पूरे फ्लाईओवर की जांच की गई। लॉकडाउन की वजह से जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ पाई है लेकिन एनएचएआइ ने निर्माण कंपनी से कहा है कि फ्लाईओवर चालू कर दे। लॉकडाउन खत्म होने के बाद होगी परीक्षा
फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य बेहतर तरीके से किया गया या नहीं, इसकी परीक्षा लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही होगी। फिलहाल दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के ऊपर कुछ भी दबाव नहीं है। केवल आवश्यक सेवाओं से संबंधित या फिर प्रशासन से संबंधित वाहन ही एक्सप्रेस-वे से निकल रहे हैं। फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य मार्च में ही पूरा हो गया था। पूरे फ्लाईओवर की जांच भी हो चुकी है। इसे देखते हुए निर्माण कंपनी से कहा गया है कि 15 अप्रैल तक हर हाल में फ्लाईओवर चालू कर दे।