गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के चलते कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने गाजियाबाद में 13 हॉट स्पॉट चिह्नित किए हैं। बुधवार रात 12 बजे से इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। 13 अप्रैल तक इन इलाकों में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी है, केवल आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी है। हॉट स्पॉट में शामिल किए गए इन 13 क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इन क्षेत्रों में रह रहे 73000 लोगों की निगरानी के लिए 600पुलिसकर्मी सहित अन्य लोगों की तैनाती की गई है। जो 12-12 घंटे की निगरानी ड्यूटी में तैनात है। प्रशासन 13 हॉटस्पॉट के 10 हजार घरों में जरूरत के सामान पहुंचाने के लिए बेहतर इंतजाम किए है। इस दौरान गाजियाबाद प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने व संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए बनाए गए विभिन्न क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन सेंटरों का डीएम व एसएसपी द्वारा संयुक्त भ्रमण व निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि चिह्नित किए इन इलाकों में अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना संदिग्धों की संख्या 550 है। उन्होंने बताया कि अब 30 अप्रैल तक बिना मास्क पहने घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।