यहां पुलिस के हाथ में नहीं है बंदूक और डंडा, इनके काम को जानकर आप भी करेंगे सलाम


 रिपोर्ट आरिफ  खान देवरया                                                           पुलिस लाइंस व थानों की मेस को CV भी लॉकडाउन में फंसे गरीबों और भूखे राहगीरों के लिए खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद में भी सोमवार को जनपद के सभी थानों और पुलिस लाइंस में पुलिसकर्मियों के साथ ही इन गरीबों के लिए भी भोजन तैयार किया गया।


भोजन तैयार होने के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने पूरे मन से भोजन के पैकेट तैयार किया। जिसे थानेदार और चौकी इंचार्ज अपनी गाड़ियों में रखकर इलाके के लोगों तक पहुंचा रहे हैं। सोमवार को पहले दिन करीब 30 हजार भोजन के पैकेट इन मेसों से तैयार हुए। अकेले क्राइम ब्रांच और गोरखनाथ थाने की पुलिस ने करीब तीन हजार पैकेट तैयार कर घूम घूम कर बांटा।


वहीं राजघाट पुलिस ने सोमवार को सात सौ पैकेट तैयार कराया और राहगीरों, कैंप में रहने वाले लोगों, सड़क किनारे झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बंटवाया। वहीं कैंट में दो सौ, रामगढ़ताल में तीन सौ, चिलुआताल में चार सौ, कोतवाली में तीन सौ, तिवारीपुर में पांच सौ, उरूवा में पांच सौ पैकेट तैयार किए गए।


इसी तरह सभी थानों की पुलिस भी अपने अपने मेस में सैकड़ों लोगों के लिए भोजन के पैकेट तैयार किया। इसी प्रकार पुलिस लाइंस में पुलिसकर्मियों के अलावा करीब दस हजार पैकेट तैयार हो रहे हैं
इनकी मिल रही मदद


गोरखनाथ इलाके के डॉ अजय पति त्रिपाठी, डॉ नरेंद्र राय, अंकित सिंह, राजेश तुलस्यान, रवि अग्रवाल, डॉ आरषी सिन्हा,डॉ एन त्रिगुण, आरपी सिंह, कमल खिराज, ललित आनंद, सलब जैन, प्रशांत, राजीव, संतोष , खंमचंद हासवानी समेत सैकड़ों लोग पुलिस की मदद कर रहे हैं। ये लोग अपने अपने क्षमता के हिसाब से अनाज, सब्जी, बिस्किट आदि मुहैया करा रहे हैं। इसी प्रकार सभी थानों में स्थानीय लोग पुलिस के सहभागी बन रहे हैं।