मुरादनगर पुलिस ने किया चौबीस घण्टो के अंदर चोरी का खुलासा चोरी करने वाले दो अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार


जनपद गाज़ियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
कलानिधि नैथानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के आदेश अनुसार नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं प्रभात कुमार क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद व संदीप कुमार मीणा सहायक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 18 मार्च को अभियुक्त चंद्रकिरण पुत्र रामप्रसाद वह शिवम शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा को चोरी किए पेट्रोल नायलॉन पीटीएफई सीएस बायोडीन मेंब्रेन सहित गिरफ्तार किया गया दिनांक 17 मार्च को वादी राजेश सिंघल पुत्र पीपी सिंगल ने मुरादनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ उसकी कंपनी के स्टाफ से चोरी करने के संबंध में दर्ज  मुकदमा कराया गया था वादी द्वारा बताया गया कि होली वाले दिन उसकी स्टोर राम फैक्ट्री बंद थे 16 मार्च को वादी के द्वारा अपने हिस्टोरम फैक्ट्री को चेक किया गया तो सीसीटीवी कैमरा बंद मिला तथा उसके 100 से 5 रोल जिनकी कीमत ₹300000 है गायब थे वादी द्वारा अपने किसी कर्मचारी द्वारा ही चोरी करने का शक जाहिर किया गया था जिसके आधार पर पास की फैक्ट्री पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो वादी की कंपनी का चौकीदार चंद्रकिरण पुत्र रामप्रसाद उपरोक्त रोल चोरी करके ले जाता दिखाई दिया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चंद्रग्रहण को तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पेपर चोरी करके शिवम शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद को ₹100000 में बेचना बताया अभियुक्त चंद्रकिरण की निशानदेही पर अभियुक्त शिवम के फ्लैट पर जाकर तलाशी ली गई तो चोरी किया गया माल शिवम के फ्लैट से बरामद हुआ तथा शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त मार्ग को ₹100000 में खरीदना बताया दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का संपूर्ण माल बरामद किया गया अभियुक्त से पूछने पर बताया कि मैं करीब 12 साल से इसी कंपनी में नौकरी करता हूं मैं गरीब आदमी हूं मेरा घर टूटा फूटा है मुझे घर बनाने के लिए पैसे की आवश्यकता थी इसलिए मेरे मन में बस नियति आ गई थी और होली वाले दिन जब कंपनी बंद थी मैं कंपनी में घुसा और सीसीटीवी कैमरे का तार निकाल कर चोरी करके शिवम को ₹100000 में बेच दिया था जो पैसे मुझे मिले थे उसको मैंने बाजार में अपने मकान में लगा दिए शुभम द्वारा बताया कि साहब 300000 का माल मुझे एक लाख में मिल गया था मैंने भी नाराज मुनाफा कमाने के उद्देश्य से खरीद लिया था