*कोविड-19 महामारी में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें जिला प्रशासन सरकार की ओर से पैसे की नहीं होगी कमी


 महामारी की इस घड़ी में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त प्राधिकरण मिलकर टीम भावना के साथ करें कार्य कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से खाने एवं रहने की व्यवस्था कराई जाए सुनिश्चित कोई भी श्रमिक  वर्तमान  परिस्थिति में न रहे भूखा  कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ चतुर्वेदी की हुई नियुक्ति समस्त कार्य उनकी निगरानी में होगा संपन्न प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को स्थाई रैन बसेरे बनाए जाने के दिए गए निर्देश योगी आदित्यनाथ  कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज जनपद का भ्रमण करते हुए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की गई। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री शारदा अस्पताल पहुंचे जहां पर कोरेंटाईन एवं आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। गौतम बुद्ध  विश्वविद्यालय के सभागार में मैराथन बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति से जनपद गौतम बुध नगर अत्यंत संवेदनशील जनपद है और यहां पर विदेशों से आने वाले अधिक संख्या में नागरिक प्रवास करते हैं। अतः  जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री के द्वारा आयोजित बैठक में कार्बेट कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं में मानकों के अनुरूप तैयारी ने होने पर नाराजगी भी प्रकट की और अधिकारियों को अधिक संवेदनशील होकर कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम मानकों के अनुसार संचालित किया जाए ताकि कोरोना वायरस से संबंधित समस्त व्यक्तियों का डेटाबेस मानकों के अनुसार तैयार हो सके और उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसी भी व्यक्ति को जनपद से बाहर नहीं जाने दिया जाए और जो जहां है वहीं पर उसके रहने और खाने की व्यवस्था आगे 14 अप्रैल तक की जाएगी। इस क्रम में संबंधित अधिकारियों के द्वारा कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में शेल्टर होम बनाए गए हैं वहां पर समस्त श्रमिकों को मानकों के अनुसार रुकने की व्यवस्था एवं शोध खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को स्थाई रैन बसेरे बनाए जाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जो भी आवश्यकता हो उसके संबंध में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मेन पावर के संबंध में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एक्स आर्मी मैन की सेवाएं लेने के संबंध में एक सूची तैयार की जाए और उनका भी सहयोग प्राप्त किया जाए। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में मास्क, ग्लब्स, पीपी किट तथा अन्य जो भी सामग्री हो उसकी व्यवस्था आवश्यकताओं के आधार पर समय से पूर्व सुनिश्चित की जाए ताकि आगे और मरीज बढ़ने पर किसी प्रकार की उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि महामारी के इस समय में जिला प्रशासन का ऐसा संदेश जाए कि वह मजदूरों एवं श्रमिकों के साथ खड़ा हुआ है और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान पूरे जनपद में खाद्य सामग्री, सब्जी फल एवं औषधियों की पर्याप्त व्यवस्था बनाने के संबंध में समस्त अधिकारियों द्वारा कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सभी नागरिकों को लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं एवं खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जो उद्योग बंद हैं उनके कर्मचारियों  एवं सभी श्रमिकों को वेतन दिलाने की कार्यवाही भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा मजदूरों एवं श्रमिकों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है उसका तत्काल प्रभाव से सर्वे करते हुए सभी पात्र श्रमिकों एवं मजदूरों के खातों में धनराशि पहुंचाने की कार्रवाई अविलंब रूप से सभी अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जिला अधिकारी बी एन सिंह ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में जो व्यवस्थाएं वर्तमान तक सुनिश्चित की गई हैं उनके संबंध में विस्तार परक रूप से मुख्यमंत्री जी को जानकारी उपलब्ध कराई गई। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य रजनीश दुबे, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नरेंद्र भूषण, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा ऋतु महेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना प्राधिकरण अरुण वीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री जी के द्वारा शारदा में पहुंचकर बनाए गए क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन वार्डो का स्थल निरीक्षण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा अंत में असहाय एवं मजदूरों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।