बरेली – बरेली में नोएडा की फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके बाद परिवार के लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें उसके परिवार के 5 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।
कोरोना संक्रमण के मामले बरेली में बढ़ने लगे हैं,आज सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 2 दिन पहले नोएडा की अग्निशमन उपकरण बनाने की फैक्ट्री में काम करने वाले बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में व्यक्ति के घर को सैनिटाइज किया साथ ही क्षेत्र को भी सैनिटाइज किया गया था। व्यक्ति के परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया था। जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया था उस व्यक्ति की नोएडा स्थित फैक्ट्री के मालिक भी कोरोना से संक्रमित थे ,और वह इटली से आए थे ।इसके बाद फैक्ट्री के अन्य लोगों में भी संक्रमण पाया गया। फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ भी नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई थी।स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा से लौटकर आए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के सैंपल लिए थे।जिसमें आज सुबह 5 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के माता-पिता,भाई बहन और पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। अब बरेली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 पर पहुंच गई है।जिले के अंदर भारी मात्रा में ऐसे लोगों के सैंपल लिए गए हैं जोकि बरेली से बाहर काम कर रहे थे अभी इनकी रिपोर्ट आना बाकी है। बरेली में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर बरेली स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है।