विधिक साक्षरता शिविर में नीमा एसोसिएशन ने स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर के प्रति भावी पीढ़ी को किया जागरूक।


रिपोर्ट रोजुदीन


मुरादनगर।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में रत्नेश  कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर   तहसील विधिक सेवा समिति तहसील  मोदीनगर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में   बीकेटी इंटर कॉलेज ग्राम खुर्रम पुर ब्लाक मुरादनगर तहसील मोदीनगर जनपद गाजियाबाद में  विधिक  साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया  ।
शिविर की अध्यक्षता सोनू प्रताप एडीओ समाज कल्याण गाजियाबाद ने की l 
संचालन शहजाद अली ने किया।   शिविर में  उपस्थित महेश यादव नामित अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद  ने श्रमिक विधियां, मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत, निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को  जागरूक किया  गोल्डन कार्ड का वितरण करते हुए टैली ला पोर्टल का विमोचन किया गया क्षेत्रीय लेखपाल तहसील  मोदीनगर के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में  जागरूक  किया गया आशुतोष डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं  नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित  आदि  योजनाओं की जानकारी दी गयी।  शिविर में उपस्थित  परामर्शदाता,  कमालुद्दीन  कनिष्ठ परामर्शदाता  ज्ञान ज्योति वित्तीय साक्षरता केंद्र  गाजियाबाद वितीय साक्षरता की जानकारी दी।  शिविर  का संचालन  कर रहे   शहजाद अली ,के द्वारा टैली ला योजना ,उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा संचालित  यूपी cop एप्स एवं जनसुनवाई ऐप, की जानकारी उपलब्ध कराई  शिविर में उपस्थित  नगर पंचायत के गणमान्य  व्यक्तियों को  प्लास्टिक  बंद  करने की शपथ  दिलाई । *विधिक साक्षरता शिविर में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर के डॉक्टरों ने भी अपना सहयोग दिया।*
नीमा  एसोसिएशन   के महासचिव डॉ फहीम सैफी ने "नीमा" संस्था के सौजन्य से हेल्थ चेक अप लीवर की  गंभीर बीमारी हेपेटाइटिस सी व  बी के संबंध में छात्र छात्राओं को जागरूक कर दवाइयां वितरण की गई।
इस अवसर पर डॉक्टर खालिद ने कहा कि, किस तरीके से स्वच्छता अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं और सभी छात्र छात्राएं स्वच्छता अपना कर , स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर ... इस देश को लाकर प्रगति के पथ पर खड़ा कर सकते हैं   ।
नीमा एसोसिएशन की तरफ से सभी छात्र छात्राओं से अपील की गई ,कि समाज को बीमारियों के प्रति जागरूक कर एक "स्वच्छ भारत के साथ- साथ स्वस्थ भारत" का निर्माण करने में सहयोग प्रदान करें।
 शिविर में उपस्थित जिला प्रोबेशन विभाग से राकेश कुमार के द्वारा प्रोबेशन विभाग से संचालित योजना कन्या सुमंगला वृद्धा पेंशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला हेल्पलाइन आदि योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर का  समापन ललित कुमार प्रधानाचार्य बी के डी इंटर कॉलेज द्वारा धन्यवाद देकर किया गया।   शिविर में   छात्र-छात्राएं व्वे अध्यापक  अध्यापिका  के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया