सभासदों पर दबाव बनाने के लिए भेजे गए दो करोड़ के नोटिस।


रिपोर्ट रोजुदीन
मुरादनगर नगरपालिका के एक दर्जन से अधिक सभासदों ने प्रेस वार्ता कर नगरपालिका अध्यक्ष विकाश तेवतिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सभासद अपनी जायज मांगो व सम्मान के लिए अपने क्षेत्र के विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे सभासद दिनेश के आवास पर बुलाई गई प्रेस वार्ता में मौके पर मौजूद सभी सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर कई गम्भीर आरोप लगाए
सभासदों के आरोप हैं कि पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में भी कार्यों की स्वीकृति दे रहे हैं। सभासदों ने दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित खसरा नंबर 44 की भूमि पर अवैध निर्माण में भी पालिकाध्यक्ष की मनमानी का आरोप लगाया है। सभासदों की ओर से जारी प्रेस नोट में आगे कहा गया है कि वृक्षारोपण के नाम पर धांधली हुई है। पौधे वन विभाग से मिले थे। उनके ट्री गार्ड आदि में 18 लाख रुपए का खर्चा बताया गया है जबकि मौके पर ना तो वह पेड़ हैं और न ही वह सामान है जिसका भुगतान किया गया है। सभासदों ने आरोप लगाया कि ठेके पर रखे गए सफाई कर्मचारी नगरपालिका की सीमा से बाहर अन्य स्थानों होटलों आदि पर कार्य कर रहे हैं।
ब्रह्मपाल सिंह, राजकुमार, नौशाद, ताजिम, नईमुद्दीन, कुलदीप आदि को बिना पालिका के कार्य के भुगतान कराया जा रहा है। सभासदों का कहना है कि नगरपालिका की भूमि पर स्थित तालाब जिसका मछली पालन व सिंगाड़ा उत्पादन के लिए लाखों रुपए का ठेका छूटता था, वह चेयरमैन की मनमानी के कारण इसलिए नहीं छूट पाया क्योंकि सभासद चेयरमैन के पसंदीदा आदमी को ठेका देने के खिलाफ हैं। आगे आरोप है कि पालिका अध्यक्ष ठेके छोड़ने में भी मनमानी कर रहे हैं। यदि उनका ठेकेदार बोली में होता है तो उसे ठेका छूट जाता है अन्यथा बोली निरस्त कर दी जाती है। सभासदों का यह भी आरोप है कि पालिका अध्यक्ष मनमानी कर सभासदों का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान सभासद कमल सिंह, नूर हसन, नूरदीन, जुनैद, राजवती देवी, शादाब, कुसुम त्यागी, कुसुम, अंशुल रस्तोगी, दीपक, रिंकू त्यागी, नफीसा, रवि, दिनेश आदि मौजूद रहे। सभासदों ने दावा किया है कि और सभासद भी उनके संपर्क में हैं जो कि शीघ्र ही सामने आने की तैयारी कर रहे हैं।
सभासदों का यह भी कहना था कि पालिका अध्यक्ष नोटिस भेजकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दबाव बना गलत को सही साबित करना चाहते हैं। लेकिन अब सभासद पीछे नहीं हटेंगे उसके लिए 2 करोड़ के स्थान पर कैसा  भी नोटिस भेज दें। सभासद अब किसी सूरत में पालिका अध्यक्ष के भ्रष्ट कार्यों में भागीदार नहीं बनेंगे। पत्र में यह भी कहा गया है कि जिस दौरान अधिशासी अधिकारी छुट्टी पर थे। उस दौरान 20 से  25 करोड़ रुपए के कार्यों के ठेके पालिका अध्यक्ष ने मनमाने तरीके से छोड़ दिए। सभासदों ने कहा है कि वह अपनी लड़ाई के लिए हर मंच पर अपनी बात रखेंगे। मनमाने तरीके से किसी को कार्य नहीं कराने दिए जाएंगे।