रिपोर्ट यूसुफ़ खान। जहां केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही नगर पालिका परिषद मुरादनगर पलीता लगाती नजर आ रही है।
जगह-जगह हो पर कूड़े के ढेरों के अंबार लगे हुए हैं जिसके कारण क्षेत्र में भयानक बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है पिछले कुछ समय पहले मुरादनगर नगर पालिका परिषद को क्षेत्र में सफाई अभियान को लेकर पांचवा स्थान प्राप्त करने का जो दावा कर रही थी वह झूठा और खोखला नजर आ रहा है मुरादनगर जनता में सफाई अभियान कोलेकर आक्रोश बना हुआ है लोगों का यह कहना है घरों में कूड़े के अंबार भी लग जाते हैं जिसमें से निकलने वाली दुर्गध से सांस लेने में बड़ी कठिनाइ का सामना करना पड रहा है मग़र नगर पालिका परिषद अपने काम को लेकर सक्रिय रूप नही कर रही है जब पत्रकारों की टीम नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया ।
नगर पालिका परिषद मुरादनगर केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ उड़ाती नज़र आ रही है