गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
मुरादनगर थानाध्यक्ष ओ पी सिंह के नेतृत्व में आज एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त निखिल चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी जीतपुर थाना मुरादनगर एस सी एस टी एक्ट में वांछित था।उसपर मुकदमा अपराध संख्या 1035/19 धारा376 आईपीसी 3(2)5 एससी एसटी एक्ट लगा हुआ था।जो काफी समय से फरार चल रहा था आज गिरफ्त में आ ही गया।मुरादनगर पुलिस जोर शोर से अपराधियों के पीछे लगी पङी है।एक सराहनीय काम किया है।