मुरादनगर थाना क्षेत्र में बीती 21 दिसम्बर को हुई डकैती मामले में पुलिस ने खुलासा कर 4 बदमाशो को किया गिरफ़्तार

जनपद गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
 मुरादनगर थाना क्षेत्र में बीती 21 दिसम्बर को हुई डकैती मामले में पुलिस ने खुलासा कर 4 बदमाशो को गिरफ्तार कियाl है लूटेरे के कब्जे से लूट के पैसे एवं अवैध असलाह भी बरामद किया है।बीती 21 दिसम्बर को शादी में दावत खाने आये बदमाशो ने मकान की रेकी कर दिया था डकैती की वारदात को अंजाम,घर मे मौजूद छोटे बच्चे को हथियार के बल पर पॉइंट पर लेकर की थी डकैती ।
पुलिस गिरफ्त में खड़े ये हैं मुजाम्मिल,नूर मोहम्मद,आजाद एवं दिलशाद,ये वहारो शातिर लूटेरे हैं,मुरादनगर निवासी नसीमुद्दीन के पड़ोस में रहने वाले शक्श के यहां शादी थी मगर पड़ोसी का मकान में जगह की कमी के चलते नसीमुद्दीन ने अच्छे पड़ोसी होने के नातेशादी में आने वालों को अपने घर मे दावत दी।दावत में दिलशाद भी पहुंचा और नसीमुद्दीन के घर में मौजूद सामान को देखकर रच डाली डकैती की साजिश खाना खाने के बाद दिलशाद अपने चार अन्य साथियों के साथ 21 तारीख की रात तकरीबन 2:30 बजे के करीब नसीमुद्दीन के मकान पर पहुंचा और घर में घुसते ही घर में मौजूद छोटे बच्चे को चाकू की नोक पर लेकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया इस दौरान बदमाशों ने घर में रखें तकरीबन ₹60000 एवं अन्य कीमती सामान लूट लिया तभी से पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार कल मुरादनगर थाना क्षेत्र से ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हालांकि एक बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है जिसे जल्द पकड़ने का दावा पुलिस कर रही है आपको बता दें पकड़े जाने के बाद दिलशाद  ने बताया कि उसने मार्केट से ब्याज पर पैसा लिया हुआ था लेकिन माली हालात खराब होने के चलते वह पैसे वापस नहीं लौटा पा रहा था जिसके चलते अपने साथियों के साथ मिलकर उसने इस डकैती की वारदात को अंजाम दिया वहीं दूसरी ओर मुजम्मिल ने महज अपने फोन के शौक को पूरा करने के लिए दिलशाद के साथ मिलकर इस डकैती की वारदात को अंजाम दिया हालांकि अपराधी अब पुलिस गिरफ्त में है और अपने किए पर पछता रहे हैं ।